spot_img

07 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, निजात अभियान के तहत पाली पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी

Must Read

acn18.com कोरबा / कोरबा जिला में चलाये जा रहे निजात कार्यक्रम, नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध शराब, अवैध नशीली दवाईया के बिकी रोकथाम के लिये अभियान व बेसिक पुलिसिंग प्रभावशाली बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्री संतोष सिंह से उचित दिशानिर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटघोरा श्री ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन पर पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व व मार्ग दर्शन में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए एवं अपराध पर अकुंश लगाने अपराधिक गतिविधियों अवैध शराब, अवैध नशीली दवाईयां एवं गुड़ां बदमाश, उपद्रवीयों, लूट डकैती, चोरी पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेंदरीपाली नुनेरा निवासी रमेश कुमार खैरवार पिता सोहन सिंह खैरवार 25 वर्ष थाना पाली, जिला कोरबा (छ ग.) द्वारा अवैध रूप ब्रिकी करने के नियत से एक पीला प्लास्टिक जरिकेन 5 लीटर एवं 2 लीटर वाले स्पाइड के बाटल में 2 लीटर करीब 07 लीटर हाथ भठठी का बना हुआ कच्ची महुआ शराब गंधयुक्त एवं बिक्री के 300 रूपये जप्त किया गया। उक्त आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण में तस्दीकी एवं विवेचना कार्यवाही में थाना पाली पुलिस स्टाफ सउनि, विमलेश भगत प्रआर. ईश्वर राजपूत,प्रआर. हेमंत कंवर, आरक्षक गीतेश देवांगन, सैनिक कृष्णा डिक्सेना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

- Advertisement -

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

योगिता राठौर ने शिक्षा के क्षेत्र में हासिल किया अहम मुकाम,परिवार और स्कूल प्रबंधन उत्साहित

Acn18.com/कोरबा के हरदीबाजार क्षेत्र में रहकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 6वीं की छात्रा योगिता...

More Articles Like This

- Advertisement -